Sunday, October 6, 2024
No menu items!

वसई में NDRF टीम ने 16 लोगो को डूबने से बचाया , नदी में अचानक आई बाढ़

पालघर : पालघर जिले के वसई में NDRF टीम और दमकल कर्मियों ने 16 लोगो को डूबने से बचा लिया । और रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया । जिसमें 8 महिला और 8 पुरुष  शामिल है । अगर समय पर इस घटना की सुचना राजस्व विभाग को नहीं मिलती तो यह सभी लोग डूब सकते थे । तानसा बांध से तानसा नदी में अचानक आई बाढ़ में यह सभी फस गए थे ।

अधिकारियों के मुताबिक वसई तहसील के सायवन चाळीस पाडा  के यह सभी लोंग सुबह करीब 7 बजे कृषि कार्य के लिए तानसा नदी के पास खेत में गए थे। लेकिन खेत में काम करते समय सुबह करीब 11 बजे तानसा बांध से तानसा नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से 16 लोग खेत में फंस गए। साढ़े 12 बजे घटना की जानकारी जैसे ही राजस्व विभाग को मिली, राजस्व विभाग ने एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड को सूचित कर बचाव कार्य के लिए बुलाया. और दोपहर डेढ़ बजे फायर ब्रिगेड पहुंची। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जबकि एनडीआरएफ की टीम दोपहर 1:40 बजे मौके पर पहुंची.जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर  सभी लोगो को सुरक्षित  बाहर निकला ।

RELATED ARTICLES

Most Popular