Thursday, December 26, 2024
No menu items!

Palghar – सिविल इंजीनियरिंग के छात्र का कुएं में मिला शव

पालघर : पालघर जिला के उमरोली के पास एक कुएं में चेतन मदन खण्डारे (21) नामक एक सिविल इंजीनियरिंग के छात्र का शव मिलने से इस छात्र के परिवार में मातम छा गया. पालघर में स्तिथ सेन जॉन कॉलेज में वह सिविल इंजीनियरिंग में लास्ट ईयर का छात्र था.और यह छात्र बोईसर के कृष्णा नगर में रहने वाला था. यह छात्र 3 मार्च से लापता था . छात्र के परिवार ने इसके गुमशुदा का मामला बोईसर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था.

देखें विडियों…..

  वही प्रथम जांच में यह मामला सुसाईड का लग रहा है. लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद अब इस घटना की सही जानकारी मिल पायेगी, की यह घटना सुसाईड का है,य इस छात्र के साथ कोई अनहोनी हुई है. शव कों पीएम के लिए भेज कर पालघर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular