Saturday, April 12, 2025
No menu items!

palghar – पार्किंग में लगी आग, दर्जनों गाड़ियां जल कर हुई खाक

पालघर : सोमवार को पालघर ईस्ट में रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग की गई गाड़ियों में अचानक आग लगने से दर्जनों मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई  .

विडीयो ……

वही इस आग की घटना किस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पालघर नगरपरिषद की दमकल की गाड़ी और आसपास के लोगो ने इस आग को किसी तरह बुझाया. गलीमत इस बात की है की वहा मौजूद दुकानदारो और बिल्डिंग में रहने वाले लोगों की सतर्कता के कारण एक बड़ी घटना टल गई. नहीं तो इस आग में काफी संख्या में मोटरसायकिलें जल खाक हो जाती थी. यह आग कैसे लगी इसका सही पता नही चल पाया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular