Friday, November 22, 2024
No menu items!

Palghar- फंदे से लटका मिला 22 वर्षीय युवती का शव, हत्या की आत्महत्या ?

केशव भूमि नेटवर्क / पालघर : पालघर के मोहपाड़ा में शुक्रवार कों एक 22 वर्षीय गुड़िया जैद नामक युवती का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटका हुवा मिला है | युवती की हत्या हुई है, या यह आत्महत्या  है, अभी तक यह साफ नही हो पाया है | पालघर पुलिस ने युवती के शव कों पीएम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुटी है | घटना के बाद उसके साथ रहने वाले दो युवक सारा सामान लेकर फरार हो गये। अभी तक किसी की पहचान नही हो पाई है |

बताया जा रहा है की अभी करीब एक सप्ताह के अंदर यह कमरा किराये से लेकर दो लड़के और यह लड़की रहने के लिए आई थी|पालघर पुलिस के मुताबिक यह मामला उस समय सामने आया,जब  मकान मालिक ने कमरे में ताला बंद देखा , मालिक कों शक हुवा की कही किरायेदार कमरा छोड़कर तो नहीं चले गए | किसी तरह खिड़की खोलकर कमरे के अंदर  झाका तो इस युवती का शव कमरे के अंदर लगे एंगल से बंधे दुप्पटे से लटका रहा था | जिसके बाद इस घटना की सूचना उन्हों ने पालघर पुलिस कों दिया |

इस मामले कों लेकर उठ रहे है कई सवाल 

जिस तरह बंद कमरे में फासी के फंदे लटकता शव मिला है उसे लेकर कई सवाल उठ रहे है | क्या युवती ने आत्महत्या किया है ? अगर किया है, तो उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया उसके पीछे का कारण क्या है ? क्या उसके साथ रहने वाले युवकों ने उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे फासी लटका कर आत्महत्या का रूप दिया है ? आखिर युवती के मौत के बाद उसके साथ रहने वाले युवक सारा समान लेकर कमरे कों बंद कर चोरी से क्यों भाग गए ? उन्हों ने इस घटना की जानकारी पुलिस कों क्यों नही दिया ? इस घटना के सामने आने के बाद ऐसे तमाम सवाल उठ रहे है | अब पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा की यह आत्महत्या है की हत्या , अगर आत्महत्या है तो इसकी वजह क्या है |

मकान मालिक ने बिना किसी पहचान पत्र के दिया था किराए पर कमरा 

हैरान करने वाली बात यह है की मकान मालिक ने कमरा किराये पर देने के पहले इन करायेदारो की जांच पड़ताल नही किया था|आखिर यह लोंग कौन है और कहा से आए है और क्या काम करते है,न ही  उनका आधार कार्ड , पेनकार्ड य दूसरा कोई डाकुमेंट लिया था , जिससे उनकी पहचान की जा सके| जिसके कारण युवती का और उसके साथ रहने वालों का पहचान करना पुलिस  के लिए कठिन हो रहा है |  नियमतः किसी कों किराये पर घर देने के पहले किराये दार की पूरी जानकारी पुलिस स्टेशन कों देना जरुरी है | इस मामले के  दोषियों के साथ ऐसे मकान मालिक पर पुलिस क्या कर्रवाई करती है वह देखने वाली बात होगी |

RELATED ARTICLES

Most Popular