केशव भूमि नेटवर्क/ पालघर : पालघर ACB के पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप की टीम ने पालघर जिले के वाडा में रिश्वत के रूप में रॉयल स्टैग व्हिस्की नामक शराब की बोतल लेते हुए विजय लक्ष्मण धुरी ,विष्णु पोपट सांगळे नामक दो वनपाल को गिरफ्तार किया है. जमीन का पंचनामा करने और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने के एवज में इन्होंने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए और रॉयल स्टैग व्हिस्की की एक बड़ी शराब की बोतल का मांग किया था.
ACB के मुताबिक शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन को NA करने के लिए एप्लीकेशन किया था. NA के लिए फारेस्ट विभाग से लगने वाले नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट और पंचनामा के लिए वाड़ा वनविभाग कार्यालय में आवेदन किया था. इस काम के एवज में नेहरोली और बाणगंगा परिमंड के विजय लक्ष्मण धुरी ,विष्णु पोपट सांगळे नामक दोनों वनपाल ने शिकायतकर्ता से रॉयल स्टैग व्हिस्की की बोतल के साथ दस हजार रूपये का डिमांड करते हुए, शराब की बोतल को तुरंत लाने को कहा. जिसकी शिकायत मिलने के बाद ACB के पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप और पोहवा/ अमित चव्हाण,विलास भोये, निशा मांजरेकर, नवनाथ भगत, दिपक सुमडा,पोना/स्वाती तारवी ने ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया.