पालघर : पालघर जिले की जव्हार पुलिस ने सुनिल तुकाराम आर्य (24) श्रीराम दिनेश सोलंकी (21) नामक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से करीब 8 लाख का गांजा जप्त किया है । जबकि दो आरोपी फरार बताए जा रहे है | यह सभी मध्यप्रदेश व अन्य जगहों के रहने वाले है ।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डहाणू नाका पर नाकाबंदी के दौरान नाशिक की तरफ से मनोर दिशा में जा रही पिकअप जीप (MP.46.G.2249) का तलाशी लिया तो तलाशनी के दौरान सब्जी ले जाने वाले कैरेट में करीब 32 किलो गांजा बरामद हुआ । जव्हार पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है ।