Wednesday, September 18, 2024
No menu items!

पुणे , सेल्फी के चक्कर मे 100 फिट नीचे खाई में गिरी युवती

पुणे : शोसल मिडिया और सेल्फी लेने का बुखार इस कदर लोगों के सिर चढ़ गया है की लोग अपने जान की प्रवाह तक नहीं करते | सेल्फी लेने के चक्कर कितने लोगो की जाने जा चुकी है लेकिन इन घटनाओं से हम कोई सीख नही ले रहे है | वही पुणे में सेल्फी लेने  के चक्कर मे नसरीन कुरेशी (29) नामक युवती घटना का शिकार हो गयी |  वह सतारा बोर्ने घाट में 100 फिट नीचे खाई में गिरी गई|गनीमत इस बात की है , कि इस युवती की जान बच गयी |

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  पुणे के वारजे की रहने वाली नसरीन कुरेशी और उसकी दोस्त कार से संगमनेर , तोसेघर पिकनिक मानाने आए थे।लेकिन तोसेघर झरना बंद होने के कारण वे बोर्ने घाट आये और कार से उतर कर फोटो सेशन करने लगे. इस दौरान सेल्फी लेते समय नसरीन कुरेशी अचानक अपना संतुलन खो बैठी और सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। गिरते समय वह एक पेड़ पर अटक गई जिससे उसकी जान बच गई। नसरीन कुरेशी के साथ आए बच्चों ने इसकी जानकारी सतारा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शिवेंद्र सिंह राजे ट्रैकर्स के युवाओं को बुलाया. उन्होंने पुलिस की मदद से घाट में राहत कार्य शुरू किया. होम गार्ड अभिजीत मांडवे घाटी में उतरे और रस्सियों और सुरक्षा बेल्ट की मदद से बाहर निकाला। इस घटना में नसरीन कुरेशी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular