पालघर : पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर डहाणू और नाशिक के बीच जल्द से जल्द नई रेलवे सेवा शुरू करने का मांग किया है|उन्हों ने रेलवे मंत्री को सुझाव देते हुए कहा की उमरोळी-विक्रमगड-जव्हार-मोखाडा-खोडाळा-ईगतपुरी), ठाणे-भिवंडी-अंबाडी-वाडा-जव्हार- मोखाडा-त्र्यंबकेश्वर-नाशिक इस मार्ग से नई ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है | डॉ. हेमंत सवरा ने कहा की इस नई ट्रेन सेवा शुरू होने से नए रोजगार के अवसर प्रदान होंगे ,वेस्टर्न रेलवे में यात्रियों भीड़ पर कंट्रोल होगा |नाशिक और उस तरफ जाने वाले रेलवे यात्रियों के समय का काफी बचत होगा और उनकी यात्रा भी आसान होगी |
साथ ही उनका कहना था की डीएफसीसी-रेलवे लाइन के नीचे जलजमाव की समस्या, नई रेलवे ट्रेनें शुरू करने, पालघर जिले में रेलवे की समस्याओं को दूर करने के उपाय करने, बाहर जाने वाली रेलवे ट्रेनों को स्टॉपेज देने , पालघर जिले में वेस्टर्न रेलवे की तमाम समस्याओं और रेल यात्रियों की समस्याओं , फिर से डहाणू और दिल्ली के बीच किसान रेल सेवा करने समेत अन्य कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.