Sunday, September 8, 2024
No menu items!

पालघर मतदारसंघ में 3 हजार से 10 हजार तक रहा डिग्री होल्डर वोटों की कीमत..?

संजय सिंह ठाकुर / पालघर : पालघर में बुधवार को शांति पूर्ण तरीके से कोकण स्नातक(पदवीधर)चुनाव संपन्न हुवा । मतदान के लिए जिले में 44 मतदान केंद्र बनाए गए थे । कोकण पदवीधर मतदारसंघ के अंतर्गत आने वाले पालघर जिले में 28 हजार 9 सौ 24 मतदाता है । जिसमें महिला मतदाता 12997 और पुरुष मतदाता 15928 मतदाता है । तीन बजे तक 13.66 प्रतिशत मतदान हुवा था , लेकिन 3 बजे के बाद मतदान प्रतिशत में ऐसा हाई जंप हुआ  यह प्रतिशत करीब 63.24 प्रतिशत तक चला गया |

3 हजार से 10 हजार तक रहा डिग्री होल्डर वोटों की कीमत

वही सूत्रों ने बताया की ज्यादा से ज्यादा लक्ष्मी दर्शन हो इस चक्कर में ज्यादा तर डिग्री होल्डर मतदाता देर शाम मतदान के लिए निकले|भाजपा के लोग  मतदातओं से सीधे सीधे यह कहते हुए दिखाई दिए की आप वोटिंग के लिए कब आयेंगे आप का  लिफाफा तैयार है|पालघर मतदार संघ में 3 हजार से 10 हजार तक डिग्री होल्डर वोटों की कीमत दिखाई  दिया| क्यों की जो मतदाता आसानी से डाव  में नही फसे उनके वोटों की कीमत ज्यादा लगाई गई | और सूत्रों की बाते सच होती भी दिखाई दी क्योंकि आखिरी घंटो में मतदान प्रतिशत में हाई जंप देखने  को मिला और करीब 50 प्रतिशत तक मतदान हुवा , जबकि इसके पहले 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 13.66 प्रतिशत तक था |

निरंजन डावखरे प्रति दिखी मतदाताओ में नाराजगी

 मतदान के दौरान भाजपा के उम्मीदवार निरंजन डावखरे को लेकर मतदाताओ में काफी नाराजगी देखने को मिली|मतदाताओ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की पिछले 12 सालों से निरंजन डावखरे इस पद पर है|लेकिन इन सालों में उन्हों ने क्या काम किया, वह बताना चाहिए,अगर उन्हों ने काम किया होता तो आज भाजपा को मतदान के लिए लक्ष्मी दर्शन नही करवाना पड़ता |

निरंजन डावखरे 8127 से जीते थे पिछला चुनाव

2018 के चुनाव में निरंजन डावखरे 8127 से जीते थे । इस चुनाव में उन्हें 32 हजार 831  मिला था । जबकि उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार शिवसेन के उमीदवार संजय मोरे कों 24 हजार 704 मत मिले थे । राष्ट्रवादी काँग्रेस के उम्मीदवार नजीब मुल्ला तीसरे नंबर पर थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular