Sunday, January 12, 2025
No menu items!

पालघर लोकसभा सिट पर महाविकास अघाडी ने उतारा अपना उम्मीदवार

पालघर : महाविकास अघाडी यानि उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना ने आज पालघर लोकसभा सिट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है | शिवसेना ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भारती कामडी को मैदान में उतारते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है | जिसकी आज औपचारिक रूप से घोषणा की गई है, हालांकि अभी इस सीट पर एकनाथ शिंदे , अजित पवार और भाजपा यानि एनडीए और बहुजन विकास अघाड़ी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है, उसके ऊपर सभी की नजर टिकी हुई है,माना जा रहा है की दो-चार दिनों में यह पार्टियां भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती हैं | पालघर लोकसभा सीट पर पांचवे चरण में चुनाव होगा और 20 मई को मतदान होगा |

RELATED ARTICLES

Most Popular