Tuesday, December 24, 2024
No menu items!

पालघर डबल हत्याकांड, पुलिस एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

पालघर : पालघर जिले के बोईसर तारापुर के पास स्तिथ बड़े कुडन गांव में गुरुवार की रात में भिवराव पाटील और मुकुंद पाटील नामक दो वृद्धों की हुई हत्याकांड मामलें पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है| बताया गया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है|इस हत्या की जांच तारापुर पुलिस कर रही है | ऐसी जानकारी बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक ने दी है |

गुरुवार की रात में करीब आठ बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो वृद्धों की कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर की गई हत्या की घटना सामने आने के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी| हत्यारे ने इतनी बुरी तरह इनकी हत्या की थी कि उनके सिर के चीथड़े उड़ गए थे|घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में गाँव वालो की मद्दत से हत्या के आरोपी की तलाश के दौरान घटना स्थल से कुछ दुरी पर छिपे इस संदिग्ध को हिरासत में लिया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular