Friday, December 27, 2024
No menu items!

पालघर में तीर्थ फाउंडेशन ने गरीब छात्रों में किया निशुल्क नोटबुक का वितरण

केशव भूमि नेटवर्क / महाराष्ट्र –पालघर पालघर जिले शिरगांव और आसपास के गांव,पाड़ो में बड़ी संख्या में रहने वाले गरीब छात्रों में तीर्थ फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नोटबुक का वितरण किया गया|नोटबुक मिलने के बाद छात्रों और उनके परिजनों के चेहरे खिल उठे |

वही तीर्थ फाउंडेशन के अध्यक्ष सुजित पाटील ने मंगलवार कों बताया की स्कुल खुलने के बाद गरीब छात्रों के परिजनों के पास नोटबुक खरीदने के पैसे नहीं रहते है | जिसके कारण स्कुल खुलने के महीनों बाद तक वह अपने बच्चों के लिए नोटबुक नही खरीद पाते है|जिसे देखते हुए गरीब छात्रों के मद्दत के उद्देश्य से पिछले कई दिनों से तीर्थ फाउंडेशन की तरफ़ से शिरगांव और आसपास के गांव,पाड़ो में और जि.प.उर्दूस्कुल ,नविद एज्युकेशन उर्दू स्कुल व अन्य स्कूलों में हज़ारो नोटबुक का वितरण किया गया|ताकि कोई बच्चा नोटबुक के आभाव में शिक्षा से बंचित न रहे| इस कार्य में गांव के लोगों के साथ शिक्षकों ने भी अच्छा सहयोग दिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular