Tuesday, December 24, 2024
No menu items!

बोईसर में प्यासों की प्यास बुझाने के लिए लगाया निशुल्क प्याऊ 

पालघर : पालघर जिले के बोईसर के चित्रालय स्तिथ सम्राट होटल के सामने प्यासों की प्यास बुझाने के लिए राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ द्वारा निशुल्क शीतल जल प्याऊ  लगाया गया है|जिसका बाला साहेब विचारे के करकमलों द्वारा मंगलवार को शुभारंभ किया गया ।

वही राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित माली ने कहा कि जल ही जीवन है , गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, तपती भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस  साल भी हिंदी हिन्दु हिन्दुस्तान के लिए काम करने वाली निस्वार्थ सेवाभावी संघठन राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ द्वारा आम जनता राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से निशुल्क शीतल जल प्याऊ  लगाया गया है । शीतल जल सेवा केंद्र से राहगीरों, स्कूली बच्चों, रिक्शा चालकों व आमलोगो को गर्मी से शीतल जल पी के राहत मिलेगी । और जल्द ही इस संगठन के मध्यम से अन्य स्थानों पर भी प्याऊ  लगाया जायेगा ।

 

इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी एस. एस. त्रिपाठी, अरविंद सिंह क्षत्रीय, हनुमान सिंह, अशोक श्रीवास्तव,राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रभारी राजेश राठौर , उपाध्यक्ष शिव शंकर तिवारी , रोहित सिंह, परेश राऊत, विनोद शर्मा समेत राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular