Tuesday, December 24, 2024
No menu items!

बोईसर मे 32 वर्षिय पत्नी  की पति ने गला दबाकर की हत्य , मचा हडकंप 

पालघर :  पालघर जिले के बोईसर में शनिवार को उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब पता चला की दांडी पाडा मे रहने वाली 32 वर्षीय  कृताली कनिष्क पाटिल नामक महिला कि हत्या हो गयी है | बोईसर पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बोईसर पुलिस को जानकारी दिया कि शनिवार की सुबह जब काम पर जाने के लिए कृताली पाटिल नही, उसे उठाने के लिए जब  वह पहुंचा तो वह बेहोशी अवस्था मे विस्तर पर पड़ी हुई थी । उसे आनन फानन में सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

  पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जब इस घटना की जांच शुरू किया  तो इस घटना से पर्दा उठ गया और सात जन्मों तक उसके साथ जीने मरने की कसमे खाने वाला उसका पति ही कातिल निकला | पुलिस को पता चला इस युवती का उसके पति के साथ हुए घरेलू झगडे बाद पति ने तकिये से मुह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया है |जिसके बाद पुलिस ने उसके पति कनिष्क सुरेन्द्र पाटिल को गिरफ्तार कर लिया |

RELATED ARTICLES

Most Popular