Tuesday, December 24, 2024
No menu items!

मोटरसाइकिल की मामूली टक्कर के बाद चाकूबाजी में तब्दील हुवा झगड़ा , पालघर पुलिस ने दोनों गुटों पर दर्ज किया मामला

पालघर :  पालघर में सोमवार को दो मोटरसाइकिलो में हुई मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गया । पालघर पुलिस ने एक गुट पर हत्या की कोशिश की धाराओं के साथ अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मिराज और अनीस समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया|जबकि दूसरे गुट पर मारपीट की धाराओं के सैट अन्य कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पालघर क्राईमब्रांच पुलिस के पास प्रतिबंधक कार्रवाई के लिए भेज दिया है । आरोपी अनीस पर चोरी ,रेप समेत तमाम मामले दर्ज है , मिराज पर भी मुंबई में कई मामलें दर्ज है |

   पालघर पुलिस के मुताबिक होली स्प्रीट के पास टर्न करते वक्त नंदकुमार मिश्रा की मोटरसाइकिल से मिराज की स्कूटी से मामूली रूप से टकरा गयी और दोनों में विवाद हो गया । जिसके बाद दोनों गुटों के लोगो ने अपने अपने लोगो को मौके पर बुला लिया। और देखते ही देखते यह झगड़ा झगड़ा मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गया, जिसमें चाकू लगने से सचिन पांडे मामूली जख्मी हो गये |हालांकि की बाद में इस झगड़े को सामुदायिक रंग देने का प्रयास किया गया , लेकिन शिकायत मिलने के बाद हरकत में आये पुलिस निरीक्षक अंनत पराड और पुलिसकर्मियों के कारण इस झगड़े पर यह रंग नही चढ़ पाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular