पालघर : कहते है किसी भी इंसान की मौत कभी भी कही भी आ सकती है ,बस मौत को बहाना चाहिए । पालघर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है । टमू बाई सुथार नामक यह महिला मंगलवार देर शाम पालघर माहिम सड़क पर सद्गुरु हॉटेल के पास सड़क क्रॉस कर रही थी उस दौरान एक मोटरसाइकिल से मामूली टच हो कर महिला सड़क पर गिर गयी । और वह फिर कभी नही उठी उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । घटना के बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया । यह महिला मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थी और अपने परिवार के साथ पालघर में रहती थी । बताया जा रहा है कि महिला कही भी घायल नही हुई है । यह महिला पालघर के भवानी हार्डवेयर के मालिक शंकर सुथार की भाभी बताई जा रही है ।
पालघर में मोटरसाइकिल से टच हुई महिला , हुई मौत
