Wednesday, May 7, 2025
No menu items!

एडवोकेट महिला रेल यात्री पर ब्लेड से जान लेवा हमला एक समुदाय की महिला ने किया जानलेवा हमला

हाथ मे रुद्राक्ष ,तुलसी का माला पहनना और छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गुदवाना पडा भारी

पालघर : ठाणे की रहने वाली एडवोकेट शीतल भोसले नामक एक महिला रेल यात्री को हाथ मे रुद्राक्ष ,तुलसी का माला पहनना और छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम गुदवाना भारी पड़ गया । जिसके कारण एक समुदाय की सह यात्री महिला ने उस पर ब्लेड से जान लेवा हमला कर दिया, जिसमें उसकी जान बाल बाल बच गयी । ऐसा आरोप लगाते एडवोकेट शीतल भोसले ने रुबीना यूनुस पठान और एक दुसरे यात्री पर पालघर जीआरपी में मामला दर्ज करवाया है । पालघर के सफाले से शुरू हुआ यह झगड़ा वलसाड रेलवे स्टेशन तक चलता रहा । घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के लोग जीआरपी थाने पर इकट्ठा हो गए । देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसे देखते हुए अतरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा ।

वही शिकायतकर्ता एडवोकेट शीतल भोसले ने बताया की वह अवंतिका एक्सप्रेस से शनिवार को मुंबई से इंदौर अपने बेटे को लाने के लिए जा रही थी ,क्योकि की उसका बेटा इंदौर में रह कर गुरुकुल की पढ़ाई करता है । जैसे ट्रेन पालघर सफाले पहुंची वहा से मामूली बातो को लेकर शुरू हुई बातचीत जानलेवा बन गयी । महिला का कहना था की पहले आरोपी महिला ने हाथ में पहने हुए रुद्राक्ष ,तुलसी का माला और हाथ में गुदवाया हुवा छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेकर उसकी खिल्ली उड़ाया । फिर भी मैं शांत रही क्योकि ट्रेन के डब्बे में एक समुदाय के ही यात्री थे,  उनके बीच में अकेली थी । उसके बाद आरोपी महिला ने अपने धर्म के यात्रियों को उकसाते हुए ब्लेड से उसके गले पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन उसने जैसे बचने के लिए हाथ उठाया ब्लेड उसके हाथ पर लग गया । जख्म इतना गहरा है की उसमे आठ टांके आये है । घटना के दौरान उसने वापी में पुलिस से मदद मांगा लेकिन पुलिस ने उसकी कोई मदद नही किया । जिसके बाद वलसाड रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने किसी तरह पीड़ित महिला और आरोपी महिला को जबरदस्ती नीचे उतारा । आरोपी महिला की दादागिरी इतनी थी वह महिला न खुद ट्रेन से उतर रही थी ,न पीड़ित महिला को उतारने दे रही थी ,वह रास्ता रोकर खड़ी हो गयी थी ।

वही पालघर जीआरपी इंचार्ज सचिन इंगवले का कहना था की यह झगड़ा पर्स चोरी को लेकर शुरू हुवा था । पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पालघर जीआरपी हत्या की कोशिश की धाराओं के साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक महिला और उसका साथ देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है । अब जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है । 

RELATED ARTICLES

Most Popular