Sunday, December 22, 2024
No menu items!

तारापुर MIDC में हुए बलास्ट से दहला क्षेत्र , 6 लोग हुए जख्मी

बोईसर  : पालघर जिले बोईसर तारापुर एमआईडीसी में स्थित कॅलिक्स केमिकल् अँड फार्मास्युटिकल्स लि. प्लॉट नं. N-102, नामक एक कंपनी में अचानक भीषण विस्फोट होने से  राज मौर्य उम्र  45,   निशिकांत चौधरी उम्र 36 , पवन देसले उम्र  32 , संतोष हिंदळेकर उम्र 49 ,आदेश चौधरी उम्र 25 , चंदन शहा उम्र  32 नामक छह लोग घायल हो गए हैं । घायल कर्मचारियों को तारापुर के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रथम अंदाज में बताया जा रहा है यह बलास्ट शोर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हुवा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular