Sunday, December 22, 2024
No menu items!

राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द करो -केंद्रीय मंत्री रामदासआठवले

महायुति में राज ठाकरे को लेने की आवश्यकता नहीं

पालघर:पालघर जिले के डहाणू में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी को लेकर कहा की, राहुल गांधी का देश के बाहर जाकर देश की आलोचना करना ठीक नहीं है,वह काफी निंदनीय है। राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस पार्टी को आने वाले चुनाव में तगड़ा झटका लगेगा । राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द किया जाना चाहिए ताकि विदेश में जाकर वह देश की निंदा न कर सके । दिव्यांगों के लिए आयोजित  एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात उन्होंने कही।

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर डहाणू में स्थित सेंट मैरी हाई स्कूल में केन्द्रीय एडिप योजना के तहत कानपुर की एलिम्को संस्था द्वारा दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के हाथों करीब 200 दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित की गई ।

इस अवसर पर उपस्थित दिव्यांगों को संबोधित करते हुए रामदास आठवले ने कहा कि पहले विकलांग शब्द का प्रयोग किया जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर वे दिव्यांग शब्द लाये। उन्होंने दिव्यांगों के लिए महत्वपूर्ण काम किया है। दिव्यांगों के लिए अलग मंत्रालय बनाया जिसके माध्यम से दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।संविधान को मजबूत करने, महिलाओं और दलितों को न्याय दिलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी मोदी के साथ है । जिले में बनने वाले वाढवन बंदरगाह के विस्तार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का एक बड़ा बंदरगाह है, और यह देश के आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बंदरगाह बनाते वक्त किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

देश में चल रहे आरक्षण की मांग को  लेकर रामदास आठवले ने कहा की महारष्ट्र में मराठा , उत्तर प्रदेश , राजस्थान राजपूत , गुजरात पाटीदार पटेल समेत देश के अन्य सभी लोग आरक्षण की मांग कर रहे है । देश के सभी लोगो को आर्थिक स्थित के हिसाब से आरक्षण देना चाहिए , जिसकी आमदनी आठ लाख तक है । साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस आई तो आरक्षण ख़त्म करने वाले राहुल गांधी के व्यान को लेकर कहा की कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी लेकिन आरक्षण ख़त्म नही होगा । वक्फ बिल को लेकर चल रहे ब्यान को लेकर उन्होंने कहा की शुरुआत से ही मै मुसलमानों का पक्ष लेने वाला कार्यकर्त्ता हु । वक्फ बोर्ड बिल से मुस्लिमों को फायदा होगा ।

अजित पवार के आने से महायुति का नुकसान हुवा है ऐसा कहा जाता है ,लेकिन ऐसा नहीं है ।अजित पवार,एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस के एक साथ आने से विधानसभा चुनाव में  महाविकास आघाडी को धक्का लगेगा|संविधान को लेकर किये गए झूठे प्रचार से लोकसभा में नुकसान हुवा है, लेकिन राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस का काफी नुकसान होने वाला है|साथ ही उन्होंने राज ठाकरे को लेकर कहा की उनके आने से महायुति का फायदा नहीं हुआ है । मेरा कहना है कि मेरे रहते हुए राज ठाकरे को महायुति में लेने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर पालघर के सांसद डॉ.हेमंत सवरा , भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत , डीएम गोविंद बोडके , जिला परिषद सीईओ भानुदास पालवे समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular