Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर कलेक्टर कार्यालय के सामने कांग्रेस का अनशन

पालघर : पालघर कलेक्टर कार्यालय के सामने बुधवार को  पालघर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन का अनशन किया |

कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी मनोहर दांडेकर का कहना था कि पिछले दिनों आदिवासी आश्रम स्कूल में  दूषित खाना खाने से  500 से  ज्यादा  बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए थे । इस घटना के बाद सरकार ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी | इस लिए हमारी मांग है इस मामले की जांच तुरंत दोषियों पर कार्रवाई की जाए , कंबल गांव स्थित सेंट्रल सेंट्रल किचन से खाना बनाने का काम स्थानिक लोगो को व स्वयं सहायता समूहों या महिला मंडलों को दिया जाये,सब्जियां, अंडे स्थानीय बाजार से खरीदी जानी चाहिए ताकि उनमें दैनिक फाइबर, विटामिन और प्रोटीन हो,स्थानिक किसानों से चावल खरीदकर इन आश्रम विद्यालयों में आपूर्ति की जानी चाहिए ताकि स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिल सके|ऐसे अन्य मुद्दों को लेकर हमारा यह एक दिन का लाक्षणिक अनशन था|अगर हमारी मांगो को नहीं माना गया तो हम आगे तीव्र आन्दोलन करेंगे |

RELATED ARTICLES

Most Popular