Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर में सुरक्षा दीवार तोड़कर आश्रम स्कूल  में घुसा कंटेनर

पालघर, पालघर जिले के तवा में मुंबई अहमदबाद हाइवे पर तेज रफ्तार से जा रहे केंटनर चालक का नियंत्रण खोने के बाद, केंटनर आश्रम स्कूल की सुरक्षा दीवार तोड़कर आश्रम स्कूल में घुस गया। यह घटना सुबह 5 बजे के आस पास हुई।गनीमत है कि इस वक्त स्कूल के बच्चे सो रहे थे, इस लिए किसी के हताहत होने की खबर नही है।अभी इसके 4 दिन पहले इसी स्कूल के दो छात्रों को टैम्पो ने रौंद दिया था जिसमे एक छात्र की मौत हो गयी।इन घटनाओ को देखते हुए अब इस आश्रम स्कूल में पढ़ने वाले आदिवासी समाज के छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है।इस स्कूल में करीब 580 छात्र शिक्षा ले रहे है ।

बताया जा रहा है कि अहमदबाद मुंबई हायवे की सीमेंटीकरण के चल रहे काम के कारण हाईवे की हालत एक दम खस्ता हो गयी है । इसी कारण आये दिन हाइवे पर एक्सीडेंट हो रहे है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular