Monday, December 23, 2024
No menu items!

Eknath Shinde- शिवसेना के सांसद का भाषण छोड़कर चले गए कार्यकर्ता

पालघर : पालघर में शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित का भाषण शुरू होते ही सम्मेलन में आये कार्यकर्ता कुर्सी छोड़कर चले गए । चंद लोगो के साथ खाली कुर्सियों को सांसद जी अपना भाषण सुनाते रहे ।पालघर के अंबामाता सड़क पर स्तिथ एक ग्राउंड में आयोजित  महायुति के एक कार्यकर्ता सम्मेलन को वह संबोधित कर रहे थे ।
 पालघर लोकसभा सीट से सांसद राजेंद्र गावित की लोकप्रियता करीब करीब खत्म होती हुई नजर आरही है । सांसद के प्रति मतदाताओं में काफी नाराजगी फैली है । वही आगामी लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे की शिवसेना राजेंद्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुके है ,वही दूसरी तरफ राजेंद्र गावित के प्रति फैली नाराजगी के कारण उनकी उम्मीदवारी का काफी विरोध हो रहा है, जिसका असर रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में साफ साफ दिखाई दिया ।
इस सम्मेलन भाजपा की प्रभारी रानी द्विवेदी , लोकसभा अध्यक्ष नंदकुमार पाटिल, जिला अध्यक्ष भरत राजपूत ,एनसीपी (अजित पवार गुट) के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद विधायक आनंद ठाकुर ,पालघर जिला परिषद अध्यक्ष प्रकाश निकम , राजेश भाई शाह समेत बड़ी संख्या में अन्य पक्ष के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद थे ।
RELATED ARTICLES

Most Popular