Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर, वाड़ा  में बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी यानि एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक हत्या

पालघर :महाराष्ट्र के  पालघर जिले के वाडा तहसील में स्थित नेहरोली गांव राठोड परिवार के बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी यानि तीन लोगों का करीब 12 दिन पुराना क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हडकंप मचा गया है | इस  बुजुर्ग दंपति का नाम मुकुंद बेचरदास राठोड़ (75), कंचन मुकुंद राठोड़ (72) और उनकी बेटी संगिता मुकुंद राठोड़ ( 52 ) साल बताया जा रहा है|वाडा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी हुई है|अब जांच के बाद ही पता चलेगा आखिर इनकी हत्या किसने और क्यों किया  | 

वही वाडा पुलिस निरीक्षक  दत्तात्रय किंद्रे ने बताया की इस घटना के बारे में शुक्रवार को  पुलिस को सुचना मिली थी | बुजुर्ग दंपति का जब करीब 17 दिनों तक कोई फोन नही आया तो उनका बेटा उनसे मिलने आया तो घर बंद था | काफी तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिले तो घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो कमरे में  पिता की लाश पड़ी थी , और माँ , बेटी की लाश एक पेटी में बंद कर उसके ऊपर बिस्तर रख दिया गया था | 

शिकायतकर्ता का कहना है की उनका कोई परिवारिक झगड़ा या किसी से विवाद नही था |इनके घर में कोई कीमती समान , पैसे ,गहने भी नही थे |यह परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है , और मुंबई में रहता था , करीब 25 साल पहले वह इस गाँव में रहने के लिए आया हुवा था |

RELATED ARTICLES

Most Popular