Thursday, February 20, 2025
No menu items!

एलएचडब्ल्यूआरएफ ने सरकारी अस्पतालों में किया स्पाइरोमेट्री,ईसीजी मशीन दान

पालघर : लुपिन कंपनी के फाउंडर स्वा.देश बंधू गुप्ता के 87 वे जयंती के उपलक्ष्य में लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन(एलएचडब्ल्यूआरएफ) द्वारा पालघर के अलग-अलग ग्रामीण सरकारी अस्पतालों के लिए 18 स्पाइरोमेट्री मशीन,4 ईसीजी मशीन दान किया गया । साथ ही सरकारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके लिए फांऊडेशन की तरफ से जिले के हमरापुर, गलतारे में स्थित गोवर्धन इको विलेज में लुपिन कंपनी के साईट हेड आकाश पटेल व संजय बेरड इनके मार्गदर्शन में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

 वही लुपिन ह्युमन वेलफेअर एंड रिसर्च फांऊडेशन ( Lupin Human Welfare & Research Foundation (LHWRF) के सीएसआर मैनेजर नाजीम पठाण ने बताया की इस जयंती के अवसर पर एलएचडब्ल्यूआरएफ व पालघर के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किये गए कार्यक्रम में स्पाइरोमेट्री मशीन,ईसीजी मशीन के दान के साथ नांदगाव बीच पर स्वच्छता अभियान,ब्लड कैम्प समेत  अन्य कार्यक्रम के साथ सरकारी चिकित्सा अधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में पहले दिन डॉ. नरेश मुनोत (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने उच्च रक्तचाप और इस्केमिक हृदय रोग (आईएचडी) हृदय रोग (सीवीडी) का और दूसरे दिन डॉ.अपर्णा बिराजदार (पल्मोनोलॉजिस्ट) ने क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और अस्थमा पर प्रशिक्षण दिया, इसके बाद ल्यूपिन लिमिटेड रेस्पिरेटरी टीम द्वारा पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) – स्पाइरोमेट्री पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को प्रभावशाली बनाया जा सके ।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी , लुपिन फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख सुश्री तुषारा शंकर , लाइव्स प्रोग्राम प्रमुख डॉ. नचिकेत सुले , हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश मुनोत समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular