Sunday, May 25, 2025
No menu items!

पालघर के नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार

पालघर : पालघर के नवनियुक्त एसपी यतिश देशमुख ने शुक्रवार को पालघर के एसपी पद का कार्यभार संभाल लिया। पालघर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले ने यह चार्ज हैंडओवर किया। तबादले के बाद पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले को चार्ज हैंडओवर करते हुए यह चार्ज छोड़ दिया था। इसके पहले यतिश देशमुख गडचिरोली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular