Saturday, December 28, 2024
No menu items!

Palghar – पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर , केवल शनिवार , रविवार को ही घरों में करते थे चोरी

पालघर :- पालघर जिले की बोईसर पुलिस निरीक्षक प्रदीप कस्बे की टीम ने मुंबई के गोरेगांव दो शातिर चोरो को गिरफ्तर कर उनके पास से 12 लाख के गहने और कैस बरामद कर 5 चोरी के मामले सुलझाने का दावा किया है. यह दोनों चोर इतने शातिर है कि यह दोनों चोर केवल शनिवार और रविवार को ही रात 7 बजे से 9 बजे के बीच चोरी करते थे. यह दोनों चोरAC लगे बंद घरों को अपना को अपना निशाना बनाते थे.घर मे लगे ग्रिल को तोड़कर य उसे काट कर घरों में घुसते थे और घर मे रखे गहने और कैस चोरी कर फरार हो जाते थे.इस दौरान एक चोर बाहर रुककर लोगो पर नजर रखता था और उसका साथी घर मे चोरी करता था. इन चोरों पर मुंबई में चोरी के 40 मामले पहले से दर्ज है.

यह दोनों चोर उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब बोईसर में एक चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी में मिले रुपये से दुकान पर मोबाइल खरीदने गए.दुकान पर मौजूद संतोष वाकचौरे नामक एक पुलिस कर्मी को शक हुआ तो उसने जैसे ही इनसे पूछ ताछ की कोशिश की तो यह दोनों वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने एक चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया लेकिन एक चोर भागने में सफल हो गया जिसे पुलिस की टीम ने पीछा कर पालघर में धर दबोचा.

पुलिस का कहना है CCTV कैमरे फुटेज की सहायता से बोईसर में चोरी हुई घटना की जांच पुलिस कर थी. CCTV में कैद हुए चोरों की हुलिया इन चोरों से मैच खाती थी. जिसके कारण शक होने पर जब पुलिस कर्मी संतोष वाकचौरे ने इनसे इसके बारे में पूछताछ की कोशिश तो यह भागने लगे जिसके बाद शक और गहरा हो गया. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर इनके पास से 12 लाख के सोने के गहने बरामद किया है.पुलिस की पूछताछ में इन चोरों ने बताया कि बोईसर उन्हों ने अभी तक पांच चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है.

RELATED ARTICLES

Most Popular