Tuesday, December 24, 2024
No menu items!

palghar- बविआ के पूर्व उपसरपंच ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ थामा शिवसेना का दामन

पालघर : जिले के बोईसर के पास स्तिथ नवापुर के बविआ के पूर्व उपसरपंच राकेश पगधरे ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के पालघर जिला अध्यक्ष कुंदन संखे की मौजूदगी में शिवसेना दामन थाम लिया । संखे ने पगधारे को भगवा झंडा और शिव सेना का साल पहनाकर उनका स्वागत किया । उनके साथ अरविंद अरेकर, सुनील बारी, अरविंद पगधरे, अरुण बारी, महेश मेहर, राजेंद बारी, रवींद्र टंडेल, तुषार पगधारे, अंकेत पगधारे, कृष्णा धनु भी शिवसेना में शामिल हुए। वही कुंदन संखे ने बताया कि यह सभी लोग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यो से प्रभावित होकर शिवसेना में शामिल हुए है । इन सभी के शिवसेना प्रवेश से इस क्षेत्र में शिवसेना की ताकत बढ़ी है । और आगामी समय मे शिवसेना की ताकत और बढ़ेगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular