पालघर : पालघर के सूर्या नदी में अपने दोस्त के साथ नहाने गए सिविल इंजीनियर अभिषेक उर्फ मयूर राजू विराडे ( 24) की सूर्या नदी में डूबकर मौत हो गयी । घटना की सुचना मिलने के बाद अभिषेक के परिवार और दोस्तों में मातम फ़ैल गया ,और सब गम में डूब गए । शव को पालघर सरकारी अस्पताल में रखा गया है । अभिषेक पालघर के क्रिस्टल पार्क में अपने परिजनों के साथ रहता था ।
पालघर ,सूर्या नदी में डूबकर 24 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत, गम में बदली खुशी
