पालघर : पालघर में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध केलवा बीच पर दरिया निवास रिसॉर्ट में अपने 25 वर्षीय प्रेमी के साथ आई 27 वर्षीय विवाहित प्रेमिका की संदिग्ध अवस्था में हुई अचानक मौत से हड़कंप मच गया है। मृतक युवती की पहचान विरार आगाशी की रहने वाली प्रियंका पवार के रूप में हुई है । केलवा पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कर इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक महिला के कान से खून बहता पाए जाने के बाद उसके रिश्तेदारों ने संदेह व्यक्त किया है तथा पुलिस से इस मामलें की जांच की मांग की है।
केलवा सागरी पुलिस स्टेशन की निरीक्षक विजया गोस्वामी के मुताबिक यह महिला विरार का रहने वाला मयूर सालुंखे नामक युवक के साथ आई हुई थी । शुक्रवार देर शाम उसे सांस् लेने में तकलीफ होने लगी जिसके बाद उसे पास में ही स्थित माहिम में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में लाया गया। वहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस का कहना की इस मामले की जांच चल रही है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि इस महिला की मौत कैसे हुई ।