बोईसर में एमडी ड्रग्स बनाने का चल रहा था गोरखधंधा
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर में एमडी ड्रग्स बनाने वाले एक गिरोह का पालघर क्राइम ब्रांच पुलिस और बोईसर पुलिस ने भंडा फोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने अमन नईम मुराद उम्र 29 साल नामक आरोपी समेत चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से करीब ढाई करोड़ का एमडी ड्रग्स और ड्रग्स बनाने का समान जप्त किया है । यह गिरोह बोईसर के कटकरपाड़ा में स्थित कलर सिटी बिल्डिंग क्रमांक 17, रूम क्रमांक 103 में यह ड्रग्स बनाने का गोरखधंधा चला रहे थे।
वही पुलिस की गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी अमन नईम मुराद मूल रूप से पालघर के मनोर का रहने वाला है और वह अब वसई के हकिम मोहल्ला में रहता है | इस संबंध में इनके खिलाफ बोईसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। और इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच पुलिस के सपोनि/अनिल व्हटकर और उनकी टीम कर रही हैं ।
वही पुलिस हिरासत यानि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अमन नईम मुराद से की गई पूछताछ में पता चला है, कि उसने यह कमरा किराए पर लिया था , और विभिन्न स्थानों से मेफेड्रोन एमडी दवा बनाने के लिए आवश्यक रसायन और इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री यानि सामान ख़रीदा था।