Thursday, January 2, 2025
No menu items!

Palghar – भीड़ ने 54 वर्षीय चच्चा को ऐसा सिखाया सबक, जिंदगी भर नहीं भूलेगा अपना करतूत

पालघर : पालघर में रविवार की रात में 8 साल की लड़की से छेड़खानी करने वाले किराना दुकानदार की भीड़ ने धुलाई करने के बाद पालघर पुलिस के हवाले कर दिया । लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो समेत अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज कर दुकानदार को गिरफ्तार कर,मामले की जांच कर रही है ।

 भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बताया की विशेष धर्म का यह दुकानदार पालघर के एक हिस्से में किराना का दुकान चलाता है । आदिवासी की यह छोटी बच्ची दुकान पर सामान लेने आई तो वह उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा । घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोंग जमा हो गए भीड़ ने दुकानदार की जमकर धुलाई कर दी, दुकान के अंदर रखे सामान को उठाकर फेंकते हुए सामान कों तितर बितर कर दिया । यह भीड़ यही नहीं रुकी भीड़ में शामिल लोग घटनास्थल से लेकर पुलिस स्टेशन तक उसकी धुलाई करते हुए पालघर पुलिस स्टेशन ले गए । रास्ते मे जो भी मिलता, इस घटना को सुनता वह अपना हाथ साफ करता और चलते बनता ।

 घटना को सुनकर पुलिस स्टेशन पर भी भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस के जवानों ने भीड़ को समझा बूझकर वापस भेजा । इस घटना के बाद कुछ समय के लिए पालघर में माहौल तनाव पूर्ण बन गया। और किराना दुकान में पूड़ी बनाने दुकानदार  की करतूत ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular