पालघर : महिला विकास कक्ष एवं सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय द्वारा काव्य पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ किरण सावे ,महिला विकास कक्ष की मनोनीत सदस्य अमिता ताई, महिला विकास कक्ष की अध्यक्ष डॉ शीला गोडबोले एवं महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिका एवं कार्यालयीन महिला सहकारी उपस्थित थे l हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ संगीता ठाकुर ने प्राध्यापिकाओं के जीवन को केंद्र में रखकर स्वरचित काव्य का पाठ किया
सोनोपंत दांडेकर महाविद्यालय में काव्य पाठ
