Friday, February 21, 2025
No menu items!

रेल यात्रियों के साथ लुटमार करने वाले दो लोगों को रेलवे जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

पालघर:पालघर रेलवे जीआरपी पुलिस ने रेल यात्रियों के साथ लुटमार करने वाले पालघर के उमरोली के रहने वाले दिपक उर्फ विश्वास उध्दव काळे(37) उमेश बाळा काळे (22)नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लुट और चोरी के पांच मामलों को उजागर करने का दावा किया हैं। जीआरपी पुलिस ने इनके पास से करीब 10 लाख 42 हजार के गहने और करीब 73 हजार का चोरी का मोबाईल कुल 11 लाख 15 हजार का चोरी का सामान जप्त किया है ।

  जीआरपी पुलिस के मुताबिक पालघर रेलवे पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर उनके बैग की चेन खोलकर मोबाइल फोन, गहने आदि कीमती सामान चोरी का अपराध बढ़ रहा था। लगातार हो रहे अपराधों और लूटमार करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में क्राइम डिटेक्शन टीम तैनात किया था। रेलवे स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में तैनात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन इंगवाले के मार्गदर्शन में तैनात  राहुल रा. भोईटे , दामाजी हराळे , डी. यु. शिंदे,  एम.डी. पाटील, व्ही.व्ही. गोळे, जी.ए. कांबळे,अहिरे , नागणे इन पुलिस कर्मियों ने जाल बिछा कर इन दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर जब  इनसे गहन जांच की तो इन घटनाओं से पर्दा उठ गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular