पालघर : शिव जयंती के अवसर पर पालघर में जिला प्रशासन द्वारा “जय शिवाजी जय भारत पदयात्रा” निकाल कर हर्षोल्लास के साथ भव्य रूप से शिव जयंती मनाई गई। पालघर तहसील कार्यालय से शुरू हुई यह पदयात्रा कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई । इस पदयात्रा में जिला कलेक्टर गोविंद बोडके, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भानुदास पालवे, जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भाऊसाहेब फटांगरे, निवासी उप जिला कलेक्टर सुभाष भागडे , तहसीलदार सचिन भालेराव, शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) संगीता भागवत के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन, शिक्षक ,छात्र एवं अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने ब्लड डोनेशन भी किया ।
साथ ही इस जयंती के अवसर पर पालघर समेत जिले के दुसरे क्षेत्रों में जगह जगह पंडाल बनाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित कर , फुल माला अर्पित कर एवं जागरूकता रैली निकाल कर हर्षोल्लास के साथ शिव जयंती मनाई गई ।