Sunday, December 22, 2024
No menu items!

पालघर में सिकल सेल जागरूकता सप्ताह की शुरुआत

पालघर : पालघर जिले में सिकल सेल रोग के रोकथाम के लिए पालघर जिला परिषद की तरफ से सिकल सेल जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गयी है | यह जागरूकता सप्ताह 11 दिसंबर से 17 तक चलने वाला है |

वही पालघर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी ने बताया की 2009 से जिले में  यानि 14 साल में 13,96353 सिकल सेल परीक्षण किए गए हैं। इसमें 24,28 वाहक और 1,606 सिकल सेल रोगी पाए गए हैं। इन रोगियों को मुफ्त दवा, रक्त आपूर्ति,परामर्श और संजय गांधी निराधार योजना के तहत वित्तीय लाभ भी दिया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया की सिकल सेल रोग अनुवांशिक होता है। यह रक्त कोशिका से संबंधित एक रोग है जो माता-पिता से बच्चों में फैलता है। ये रक्त कोशिकाएं हंसिया के आकार की और कड़ी होती हैं और कोशिकाओं से चिपकी रहती हैं। जिसके कारण उस क्षेत्र में रक्त की आपूर्ति बाधित होकर खुन का प्रवाह रुक जाता है|ऐसी स्थिति में मरीज को असहनीय दर्द का अनुभव होता है। इसके रोगियों के हड्डियों में , आंखों में और अग्न्याशय, त्वचा, पित्ताशय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा होता है।

इससे बचने के लिए वाहक और वाहक-रोगी को एक-दूसरे से विवाह नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उत्पन्न होने वाला बच्चा सिकल सेल वाहक या सिकल सेल रोगी होता है। इस रोग का कोई पूर्ण इलाज नहीं है, हालांकि इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इसके रोगी को नियमित और संतुलित आहार की आवश्यकता होती है। कुल मिलाकर इसके रोकथाम के लिए पिछले कुछ वर्षों से सिकल सेल परीक्षण लगातार किए जा रहे हैं। पिछले 14 वर्षों में 24 हजार दो सौ 28 वाहक और 1 हजार 606 रोगियों का पता लगाया गया है। इन मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन, उपजिला अस्पताल , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र में इसके लिए जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया है|जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष चौधरी ने लोगों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक लोग अपने सिकल सेल रक्त की जांच कराएं।

 सिकल सेल रोगियों को निःशुल्क दवा, रक्त आपूर्ति, परामर्श दिया जाता है। इसी प्रकार, सिकल सेल रोगी (एसएस पथरना) को संजय गांधी निराधार योजना के तहत वित्तीय लाभ दिया जाता है। 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान प्रत्येक पेपर के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular