महाराष्ट्र : पालघर ,डहाणू तहसील के वघाड़ी में स्थित ऐतिहासिक भीम बांध में गुरुवार को एक 39 वर्षीय पर्यटक मीना पराड़ नामक महिला की डूबने से मौत हो गयी । करीब 18 घंटे के बाद शुक्रवार को महिला का शव बरामद हुआ। यह महिला डहाणू के धानिवारी गांव की रहने वाली थी । और अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आयी हुई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुवा जब महिला पानी मे तैरने के उत्तरी थी लेकिन पानी की गहराई और बहाव का सही अंदाजा न होने के कारण वह गहरे पानी में चली गई और कुछ ही क्षणों में गायब हो गई। इस दौरान वहां मौजूद परिवार के सदस्यों और पर्यटकों ने चिल्लाकर लोगों को मदद के लिए पुकारा। कुछ ही देर में स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों को बुला कर महिला को ढूढने की कोशश किया, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद दुसरे दिन महिला का शव बरामद हुआ।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की पुरजोर मांग की है। ग्रामीणों ने कहा की छुट्टियों के कारण इस क्षेत्र में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ गई है। इस लिए सुरक्षा उपायों, चेतावनी संकेतों और दिशानिर्देशों को स्पष्ट रूप से लगाया जाय ।