पालघर: पालघर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए पालघर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पालघर रेलवे स्टेशन से लेकर हुतात्मा स्तंभ और मनोर रोड पर सडक के दोनों किनारे खड़ी रहने वाली मोटरसाइकलों पर की जा रही सख्त कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में काफी नाराजगी देखने को मिली । व्यापारियों ने गुरुवार को पालघर के डीवाईएसपी अभजित धाराशिवकर से मिलकर अपना दर्द बयां किया । व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हमें मजबूरन 20 फ़रवरी से अपनी दुकाने बंद रखनी पड़ेगी ।
वही पहले आपसी चर्चा के बाद डीवाईएसपी से मिलने पहुंचे व्यापारियों ने डीवाईएसपी से कहा कि जो लोग अपनी मोटरसाइकलों को सड़क के दोनों किनारे पार्किंग कर मुंबई और आसपास के दूरदराज इलाको में जाते है,और उनकी मोटरसायकल देर रात तक सड़क के किनारे खड़ी रहती है उन मोटरसायकलों पर की जा रही कार्रवाई का हम स्वागत करते है । लेकिन ट्रैफिक पुलिस दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों पर भी जिस तरह तुरंत कार्रवाई कर रही है वह गलत है । क्योंकि ग्राहक जैसे ही अपनी मोटरसायकल खड़ी कर दुकान में आता है, ट्रैफिक पुलिस तुरंत उसकी गाड़ी में जामर लगा कर दंडात्मक कार्रवाई करती है । पिछले चार दिनों से पुलिस के डर से ग्राहकों ने दुकान में आना बंद कर दिया है, जिसके कारण हमारा धंधा चौपट हो गया है । इसलिए पुलिस प्रशासन से निवेदन है की दुकान में आने वाले ग्राहकों को थोड़ा मोहलत दिया जाए, ताकि हमारा धंधा भी चलता रहे । हालांकि डीवाईएसपी ने देखता हु कहकर व्यापारियों को राहत देने से इंकार कर दिया ।
बता दे कि सड़क के किनारे पार्किंग होने वाली मोटरसाइकलों के कारण पालघर में काफी ट्रैफिक की समस्या पैदा गई थी । ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले चार दिनों से पुलिस इन गाडियों में जामर लगा कर दंडात्मक कार्रवाई में जुटी हुई है,और किसी को सड़क के किनारे पार्किंग करने नही दे रही है,जिसके कारण लोग परेशान है।