Sunday, May 25, 2025
No menu items!

पालघर में तूफानी बारिश से गिरे पेड़ , घरो के उड़े छपरे

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज शाम को तेज हवाओं के साथ आई तूफानी बारिश से कई जगह पेड़ गिर गए कई घरों के छपरे भी उड़ गए । बारिश के साथ हवा इतनी तेज थी की सड़क पर चलने वाले वाहनों की स्पीड कुछ समय के लिए धीमी हो गयी । इस तूफानी बारिश से जिले में कितने पेड़ गिरे है और कितने घरों के छपरे उड़े है अभी यह आकड़ा सामने नहीं आ पाया है । लेकिन अधिकारियों का कहना था अभी सर्वे के बाद यह पता चल पायेगा कि इस बारिश से कितन नुकसान हुवा है । 

वही एक कार चालक ने बताया की बारिश और हवा इतना तेज थी कि सड़क कार चलाना मुश्किल हो गया था । सडक पर कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था । जिसके कारण कार की लाईट और पार्किंग लाईट चालू कर उसके सहारे धीमी गति से कार को चलाना पड़ा । तेज हवाओं के कारण पेड़ ऐसे हिल रहे थे मानो वह सड़क और कार के ऊपर कब गिर जायेंगे कह नही सकते थे । हालांकि इस तूफानी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले एलर्ट जारी कर रखा था ।

RELATED ARTICLES

Most Popular