पालघर:पालघर जिले के वाडा तालुका के वडवली में स्थित एमडी पायरोलिसीस नामक टायर कंपनी में हुई आगजनी में झुलसे वसनी परमार और उसकी 3 वर्षीय बेटी काजल प्रवीण परमार, नुरा मचार और एक वर्षीय बेटा आकाश प्रेमसिंह मचार नामक दो माँ और उनके बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गयी है । यह आग 29 जनवरी को कंपनी अचानक हुए ब्लास्ट के बाद लगी थी, इस आगजनी में यह दोनों माँ बेटे झुलस गए थे। जबकि चौथा व्यति तूफान कलासिंह डामोर बुरी तरह झुलस गया है जिसका इलाज शुरू है । प्रथम जांच में बताया जा रहा है कि यह आग रिएक्टर मशीन फटने से लगी थी।
वही कल्पेश पाटिल ने इस घटना और पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए बताया की इस घटना के बाद हमने पुलिस अधिकारियों को एक पत्र देकर कंपनी मालिक पर कार्रवाई करने का मांग किया था । पुलिस कंपनी मालिक पर कार्रवाई करने के बजाय उसे बचाने में जुटी है। आग में झुलसे लोगों की 31 जनवरी और 3 फ़रवरी को इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई के नाम पर टालमटोल करती रही और मजबूरन 7 फ़रवरी को पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज किया । सरकार से हमारी मांग है इस घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाय । ताकि कंपनिया मजदुरों के जान के साथ खिलवाड़ न कर सके ।