Wednesday, February 5, 2025
No menu items!

पालघर जिला / तेज रफ्तार टैंकर ने होंडासिटी कार और पुलिस की जीप को रौंदा , चालक समेत दो पुलिस कर्मी घायल

पालघर : पालघर जिले के कासा,चरोटी में मुंबई अहमदाबाद हायवे पर टैंकर पलटने से चालक समेत दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिसमें पुलिस कर्मियों को मामूली और टैंकर चालक को गंभीर चोटे आई है|टैंकर की चपेट में आने से इस घटना में टैंकर के साथ एक होंडासिटी कार और पुलिस की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी| घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल में भर्ती  करवाया गया है |

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुवा जब बुधवार को यह टैंकर गुजरात की तरफ से मुंबई की तरफ तेज रफ्तार से आरहा था | उस वक्त चरोटी में टैंकर चालक का नियत्रंण टैंकर से छूट गया, जिसके बाद टैंकर पहले एक होंडासिटी कार और फिर बाईपास सडक पर खड़ी पुलिस की जीप से टकराने के बाद पलट गया | इस घटना के पीछे का कारण मुंबई अहमदाबाद हायवे सड़क के पुनर्निर्माण के लिए चल रहे सिमेंटीकरण के काम को बताया जा रहा है |

RELATED ARTICLES

Most Popular