Monday, December 23, 2024
No menu items!

बैतूल में 7 मई को होगा मतदान, बसपा उम्मीदवार की मौत के बाद नया कार्यक्रम जारी

नई दिल्ली। लोकसभा की बैतूल संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत के कारण अब मतदान दूसरे चरण की बजाय तीसरे चरण में कराया जाएगा। बता दें हाल ही में बीएसपी नेता अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इस सीट पर चुनाव टाल दिया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने नया कायक्रम जारी किया है।

चुनाव आयोग ने बुधवार को सीट से जुड़ा नया मतदान कार्यक्रम जारी किया। तीसरे चरण के तहत अब इस सीट पर 12 अप्रैल को अधिसूचना के बाद बहुजन समाज पार्टी को अपना उम्मीदवार खड़ा करने का अवसर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 22 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। इसके बाद इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा। बैतूल सीट पर दूसरे चरण के तहत नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी और 26 अप्रैल को मतदान होना था।

RELATED ARTICLES

Most Popular