Monday, November 25, 2024
No menu items!

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस की बड़ा कार्रवाई, 3 नक्‍सली ढेर, एसपी बोले- वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे तीनों

Five Naxals killed in encounter in Gadchiroli

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है। इस जंगली इलाके में रविवार सुबह से DRG जवान की सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही थी, इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पुलिस और सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 3 नक्सलियों के शव को बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लग रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स तलाशी करनी शुरू कर दी। इस तलाशी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की टीम पूरी तरह सुरक्षित है। इस बात की पुष्टि खुद एसपी कल्याण एलेसेला ने की है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि यह 3 नक्सली कोई वारदात करने की फिराक में घूम रहे हों।

बुरकलंका गांव के पास मुठभेड़

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते ही जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के एक्टिविटी की जानकारी मिलने पर DRG के जवानों की टीम को वहां के लिए रवाना किया गया था। तलाशी के दौरान जैसे ही सुरक्षाबल के जवान बुरकलंका गांव के पास पहुंचे, उसी वक्त नक्सलियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

4 नक्सली गिरफ्तार

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए नक्सलियों की पहचान गोविन्द वट्टी, फागूराम पोयाम, गुट्टा उद्दे और जयसिंह मुडामी के रूप में हुई है। यह नक्सली कुटरू थाना क्षेत्र में पोनडवाया गांव के आसपास के इलाकों में काफी एक्टिव थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular