नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे भ्रष्टाचार की जननी बताया है। भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है और उसके सभी सहयोगी दल भ्रष्टाचार में उसकी फोटो कॉपी है।
यहां भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ देश से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री प्रतिबद्ध हैं तो दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार के गोंद से जुड़ गए हैं। आईएनडीआई गठबंधन भ्रष्टाचार के तले दबे हुए हैं और उनका काम सनातन को गाली देना, मोदी जी को अपशब्द कहना है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल डीएमके वंशवादी तो हैं ही, भ्रष्टाचारी भी हैं।
गौरव भाटिया ने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी है कि वे स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई से भारत की जनता बेहद खुश है। मोदी ने साफ कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा। एनडीए इस लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीटें लेकर आएगी। इससे भ्रष्टाचारी आईएनडीआई गठबंधन डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में रैली होने जा रही है, जिसमें राहुल गांधी भी भाग लेंगे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर है।
गौरव भाटिया ने डीएमके को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डीएमके का मतलब क्या है? आम आदमी के लिए डीएमके का मतलब डी-धोखाधड़ी, एम-कदाचार और के-क्लेप्टोमैनियाक है। क्लेप्टोमैनियाक का मतलब आदतन अपराधी होता है। वो व्यक्ति जो चोरी करने से, लूटने से अपने आपको रोक नहीं सकता। इसलिए आज मुख्यमंत्री स्टालिन की सरकार भी एक आदतन अपराधी है, जिसे तमिलनाडु के लोगों से चोरी करनी है और यही कारण है कि तमिलनाडु के लोग उन्हें धोखेबाज कहते हैं।