Saturday, November 23, 2024
No menu items!

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, कमलनाथ के करीबी रहे इस नेता ने की BJP जॉइंन

भोपाल । लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने कांग्रेस को दोहरा झटका दिया है। छिंदवाड़ा से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और सागर की सुरखी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पारुल साहू ने बीजेपी का दामन थामा है। बता दें लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ के करीब एक-एक कर उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं।

लोकसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। छिंदवाड़ा से एक के बाद एक कांग्रेस नेता कमलनाथ का साथ छोडक़र भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। अब छिंदवाड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

कमलनाथ-नकुलनाथ से नाराजगी नहीं

अमित सक्सेना ने छिंदवाड़ा से भोपाल पहुंचकर बीजेपी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि मेरी कमलनाथ और नकुलनाथ से कोई बुराई नहीं है। कमलनाथ मेरे पिता तूल्य है, लेकिन कांग्रेस अब दिशाहीन हो गई है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अयोध्या के श्री राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकराया था, मैं इससे बहुत आहत था। क्षेत्र के विकास को गति देना भी एक महत्वपूर्ण विषय था इसलिए मैंने कांग्रेस छोडक़र बीजेपी ज्वाइन की है।

सागर में भी झटका

इधर बीजेपी ने कांग्रेस को सागर में भी झटका दिया है। सागर जिले की सुरखी विधानसभा से पूर्व विधायक पारुल साहू केशरी ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। पारुख साहू को बीजेपी की सदस्यता बीजेपी न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा दिलवाई है। सुबह 10 बजे भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पारुल साहू ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। बता दें पारुल साहू के पिता शराब कारोबारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular