Sunday, October 6, 2024
No menu items!

हरदा में पटाखा फैक्‍टरी हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, परिजनों को मुआवजे देने की घोषणा

MP Harda Factory Fire Live Updates: CM announces Rs 4 lakh, PMO Rs 2 lakh  to kin of dead - The Times of India

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुई दुर्घटना पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्टरी में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मृत्यु से व्यथित हूं। उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों। स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular