नई दिल्ली। देश की सियासत के लिए मंगलवार 4 जून सबसे बड़ा दिन है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे वाले हैं। 7 चरणों में हुए इस चुनाव में देश की जनता ने यह तय किया है कि देश का भाग्य विधाता कौन सा दल होगा। हालांकि इसके पहले सबके अपने-अपने जीत के दावे हैं। लगभग सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल भाजपा (एनडीए) सरकार की सत्ता में वापसी दिखा रहे हैं। यानी नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे। पर मंगलवार को सरकार और उसका नेतृत्व करने वाले को ईवीएम के मुंह उगलेंगे। एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व वाला एनडीए है, तो दूसरी ओर विपक्ष का नया गठबंधन इंडी है।
चुनाव आयोग सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू करेगा। लगभग 9 बजे से शुरुआती रुझान आने लगेंगे। आप चुनाव नतीजे देखने के लिए चुनाव आयोगी वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर आपको जनरल इलेक्शन 2024 पर क्लिक करना होगा। साथ ही चुनाव आयोग से जुड़ा वोटर हेल्पलाइन एप, iOS और एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड कर आसानी से नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन पर कई मीडिया चैनल की ओर से दी जा रही पल-पल की अपडेट देख सकते हैं। कई न्यूज चैनल भी नतीजों से जुड़ी खबरें बतातें रहेंगे। स्मार्टफोन यूजर्स सीधे यूट्यूब में जाकर अपना पसंदीदा चैनल सर्च कर नतीजे की हर अपडेट ले सकते हैं। घर पर बैठकर अपनी स्मार्ट टीवी या टेलीविजन पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलेट में भी दो कैटेगरी से मतगणना होगी। पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे। इसके बाद सेकंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होंगे। लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 4 जून को ही आएंगे। दोपहर 2 बजे तक आए नतीजे सबकुछ साफ कर देंगे।