नई दिल्ली । मध्य प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल आदि जिलों में बारिश का दौर जारी है। इसी के बीच मौसम पूर्वानुमान पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मॉनसूनी बरसात में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। दूसरी ओर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
मध्य प्रदेश के 15 से ज्यादा जिलों में जमकर मेघ बरसे हैं। ऐसे में लोगों का जून की तपती गर्मी के बाद जुलाई में गर्मी से काफी राहत भी मिली है।
क्या है मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो मध्य प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से ऐक्टिव मोड पर आ गया है, जिसकी वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में प्रदेश के कई जिलों में 8 और 9 जुलाई को बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। एमपी की राजधानी भोपाल, जबलकपुर, शहडोल, ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम, और ग्वालियर संभाग में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में बारिश का दौर जारी
मॉनसून की एंट्री होने के साथी मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है। जबलपुर, मंडला, गुना, छतरपुर, खजुराहो, रीवा, ग्वालियर, राजगढ़, नीमच, रायसेन, पन्ना, सतना आदि में बारिश का दौर जारी है। बारिश के दौर के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी कीहै।
मॉनसूनी बरसात में रहे सतर्क
मॉनसून में कई जिलों में जमकर बरसात हो रही है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वह नदी के पास जाने से बचने के साथ ही तटीय इलाकों पर न जाएं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।