राजनीति

छिंदवाड़ा से नकुल नाथ ही लड़ेंगे सांसद का चुनाव, कमलनाथ ने लगाया मुहर

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) के दावों पर अब उनके पिता पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मुहर लगा दी है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही AICC घोषित करती है नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां आरम्भ कर दी हैं।

वही जैसे ही AICC घोषित करती है, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने स्वयं के भाजपा में सम्मिलित होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि अफवाहे मीडिया ने चलाई, उस दिन मुझसे सवाल किया गया था आचार्य प्रमोद कृष्णन पर उस पर मैने जवाब दिया था कि सभी लोग स्वतंत्र है। पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने 5 दिसंबर को को ही इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा कुछ दिन पश्चात् आया। मैंने जैसा बोला था वैसे ही नियुक्ति हुई है। पूर्व मुख्य्मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा की भांति लोकसभा चुनाव की तैयारी आरम्भ कर दी है।

Related Articles

Back to top button