Sunday, November 24, 2024
No menu items!

लखीमपुर खीरी में तीन किमी दूर नाव से नदी पार कर वोट डालने पहुंचे लोग

नोएडा लखीमपुर खीरी में आज सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से वोट डालना शुरु हो गया है। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया की ग्राम पंचायत सूरत नगर के मजरा गांव चौगुर्जी के मतदाताओं ने मतदान करने को लेकर बड़ा संदेश दिया। सड़क और पुल न होने के बावजूद गांव के मतदाता वोट करने पहुंचे। बड़ी संख्या में मतदाता तीन किलोमीटर दूर वोट करने के लिए नदी को नाव से पार कर पहुंचे। मतदाता मतदान केंद्र टांडा में नाव से आकर बूथ संख्या 208 209 तथा बूथ संख्या 206, 207 में मतदान किया।

सम्पूर्णानगर में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। दादी और मां के साथ दो बेटियां मतदान केंद्र पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की। लखीमपुर खीरी की निघासन तहसील के अहलाबाद बूथ संख्या 61 में मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी है। लाइन में लगे मतदाता थक गए तो सुस्ताने के लिए बैठ गए। यह मतदान करने का जोश है जो इन्हें लाइन में काफी देर लगने के बाद भी मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular