नई दिल्ली । अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी यात्रा मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हुए राहुल गांधी असम पहुंचे हैं। आज को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर श्रीमंत शकरदेव की जन्मस्थली का दौरा करने वाले थे।
हालांकि असम सरकार ने उनको वहां जाने से रोक दिया। ऐसे में राहुल गांधी, जयराम रमेश और अन्य कांग्रेस नेता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और ‘रघुपति राघव राजाराम’ की धुन गाने लगे। बता दें कि उन्हें 3 बजे से पहले मंदिर जाने से रोका गया है।
राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर ही बैठकर कांग्रेस नेता रघुपति राघपति राजा राम गा रहे हैं और ताली बजा रहे हैं। वह एक तरह से असम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आस-पास लोगों की भारी भीड़ लगी हुई दिखाई दे रहा है।
बता दें कि कांग्रेस को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता दिया गया था। लेकिन उन्होंने आमंत्रण अस्वीकार कर दिया था। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी ने इस कार्यक्रम के राजनीतिकरण की बात कहते हुए आमंत्रण को ठुकरा दिया।